श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 22जून 2024
आज भारतीय जनता पार्टी शहर एवं देहात के संयुक्त तत्वाधान में बीकानेर संभाग कार्यालय में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व जनसंघ के संस्थापक सदस्य श्रद्धय सुंदर सिंह जी भंडारी की पुण्यतिथि कार्यक्रम में विधायक ताराचंद सारस्वत शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने श्रद्धय सुंदर सिंह जी भंडारी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया। इस अवसर पर सुंदर सिंह जी को याद करते हुए विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जनसंघ के संस्थापक सदस्य श्रद्धय सुंदर सिंह भंडारी जी का संपूर्ण जीवन जनसेवा, संगठन विस्तार और राष्ट्र निर्माण को समर्पित रहा आज उनकी पुण्यतिथि पर उनको कोटिशः नमन करता हूँ। भंडारी जी की सादगी, सहजता और वैचारिक स्पष्टता अनुकरणीय है। वे सदैव हमें प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे। इस दौरान भाजपा संभाग कार्यालय पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम जी मेघवाल के चौथी बार सांसद एवं दूसरी बार के केंद्रीय कानून मंत्री बनने पर पार्टी विधायक ताराचंद सारस्वत सहित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री अर्जनराम मेघवाल,भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य,श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत,बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास,नोखा पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई,बीकानेर महापौर सुशीला कंवर,उप महापौर राजेन्द्र पंवार,ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चम्पालाल गेदर,डॉ सत्यप्रकाश आचार्य,मुमताज अली भाटी,शहर जिला महामंत्री मोहन सुराणा विराजमान रहे। इस अवसर नगरपालिका चेयरमैन मानमल शर्मा,मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत,पार्षद रजत आसोपा,श्याम पारीक,पवन स्वामी,रजनीकान्त सारस्वत,सहित जिला पदाधिकारी ,मण्डलपदाधिकारी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।