Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ अपराध की खबर। ठेकाकर्मी के साथ जबरदस्ती करके अपने फीडर में लाइट चालू की। मना करने पर जातिसूचक गाली दी मारपीट की थाने में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज ।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 16जून 2024

श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए मनीष पुत्र मेघाराम जाति मेगवाल निवासी सावंतसर ,ठेकाकर्मी सोनियासर गोदारन ने बताया कि 12 जून 2024 को सुबह करीब 9-10 बजे वह जीएसएस पर सरकारी काम कर रहा था। बिजली सप्लाई नियमित व बराबर चल रही थी। तभी आरोपी  गांव के बाबूलाल पुत्र रुघाराम जाट, हजारीराम पुत्र भगवानाराम महिया, ईश्वरसिंह व मोहनराम पुत्र पुरखाराम गोदारा, जीएसएस में घुसे और काम रोक दिया। बाबूलाल ने जबरदस्ती अपने फीडर में बिजली सप्लाई शुरू कर दी। मनीष ने बताया की आप जबरदस्ती लाइट चालू मत करो कही अनहोनी या विभाग का नुकसान हो जाएगा परिवादी के मना करने पर आरोपी आग बबूला हो गए और हमे मना कर रहा है तेरी इतनी ओकात।फिर उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ नरेंद्र पुनिया को दी है।

error: Content is protected !!