श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 17 जून 2024
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ रही है कालूबास के वार्ड 35 के स्व. आशाराम संदीप कुमार सोनी का घर पिछले 2 महीने से बन्द पड़ा था। मकान मालिक संदीप सोनी दिल्ली में व्यवसाय करते है और परिवार सहित वहीं रहते है। संदीप सोनी ने बताया कि जब आज मैंने अपने घर का मुख्य दरवाजा खोला तो देखा कि सामने के दोनों कमरे खुले पड़े थे और अलमारी के ताले टूटे हुए थे। सारा सामान बिखरा हुआ था। आलमारी के लॉकर तोड़े हुए थे और सोने के गहने व नगदी गायब थी। संदीप सोनी ने बताया कि मेरे घर मे पिछली दीपावली और उसके बाद भी चोरों ने दो बार सेंध लगाने की कोशिश की थी।कालूबास में पहले भी सीताराम छंगाणी के घर में चोरों ने लाखों के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था लेकिन अभी तक चोरों का पता नही चल पाया है।
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना कालूबास बीट प्रभारी नरेंद्र सिंह और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और घटनास्थल का मुआयना कर रहे है।संदीप सोनी ने बताया कि मेरा ये मकान पिछले दो महीने से बन्द था। मैंने आज ही मकान को खोला था। सोनी ने बताया कि चोर घर मे रखे करीब 100ग्राम सोने के जेवरात और डेढ़ लाख से ऊपर नगदी लेकर गए है। चोरों ने हर कमरे की अलमारी और बेड की तलाशी ली है। चोर सीढ़ियों में खिड़की की ग्रिल तोड़ कर अंदर घुसे है। टूटी हुई ग्रिल और ग्रिल तोड़ने का फन्दर यही छोड़कर चले गए। सोनी ने बताया इसके अलावा चोरी किये गए सामान का आंकलन किया जा रहा है।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।