श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 15 जून 2024
श्रीडूंगरगढ़ थाने मैं मुकदमा दर्ज करवाते हुवे प्रल्हाद पूरी ने बताया की हमारे घर के पीछे एक खुला बाड़ा है जिसमें मौहल्ले के लोग कचरा डालते है। इस बाड़े के सामने ही रामप्रताप जाट निवासी लाखनसर हाल निवासी आडसर बास का घर व दुकान स्थित है। दुकान में रामप्रताप के लड़के सुभाष व ओमप्रकाश बैठते है। पार्थी ने बताया की मेरे ताऊ की लड़की अक्सर इस खुल्ले पड़े बाड़े में कचरा डालने जाती है तो सुभाष व ओमप्रकाश मेरी बहिन को छेड़ते है और गंदे-गंदे इशारे करते है। आरोपी जान बूझकर छेड़ने के इरादे से कहते है कि कचरा डालने आती हो तो कभी हमारे पास आकर हमें खुश कर दो, हम खुद ही तुम्हारा कचरा ले लेगें। यह बात मेरी बहन ने मुझे व परिवार को बताई तो हमने रामप्रताप को ओलमा दिया। जिसके कारण रामप्रताप का परिवार हम लोगों से रंजिश रखने लगा। गत शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे मेरी बहिन बाड़े में कचरा डालने गई तो ओमप्रकाश, सुभाष, पूनम, रामप्रताप व रामप्रताप की पत्नी ने मेरी बहिन को घेर लिया और उसके साथ थाप- मुक्कों से मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपी ओमप्रकाश ने मेरी बहिन को बदनियति से पकड़ लिया। तब मेरी बहिन ने बचाओ-बचाओ का हल्ला किया तो मेरी बड़ी मां बाधूदेवी भागकर गई तथा धापू को बचाने के लिये बीच-बचाव करने लगी तो आरोपी रामप्रताप व ओमप्रकाश अपने घर से लाठियां लेकर आये और मेरी बहिन और बड़ी मां के लाठी की चोट मारी और आरोपियों ने बाल पकड़कर नीचे गिरा दिया तथा उसके कपड़े फाड़ दिये, फिर मेरी बहिन के साथ बदतमीजी की आरोपियों ने बड़ी मां के साथ बुरा बर्ताव करते हुए सोने के तीन फुलड़े छीन लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे जांच एसआई रविंद्र सिंह को सौंप दी










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर