श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 15 जून 2024
गांव धीरदसेर चोटियान में अवैध रूप से ठेका चलाया जा रहा है। इसके खिलाफ़ गांव के एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य के नेतृत्व में सैकड़ों लोग विधायक सारस्वत के पास पहुंचे और विधायक को ज्ञापन सौंपा। गांव के लोगों ने बताया की श्रवण सिंह नाम का व्यक्ति अवैध रूप से दुकान लगाकर शराब को बेच रहा है। इसकी सूचना पहले उपखण्ड अधिकारी एवं थानाधिकारी श्रीडूंगरगढ़ को दे दी थी। श्रवण सिंह ने कुछ दिन तक शराब की बिक्री बद रही परन्तु अब श्रवण सिंह ने स्थान को बदलकर विद्यालय के पिछे व खेल मेदान के पास पुनः दुकान लगाकर शराब को बेच रहा है। जिससे महिलाओं के साथ छेडछाड निर्दोष लोगों के साथ मारपीट व छात्रों के चरित्र पर भी दुष्प्रभाव पडेगा। यहा तक कि दो हत्या शराब के नशें में शराबीयों ने अपने सगे भाई तक की कर दी जिसकी एफआईआर श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज है। विधायक सारस्वत ने गांव वालो को आश्वासन दिया और जल्द से जल्द कारवाई की बात कही। ग्रामीण विधायक को ज्ञापन सौंपने के बाद पुलिस थाने पहुंचकर थानाधिकार इंद्र कुमार को अवगत कराया। इस दौरान रामचंद्र सरपंच, मेघराज पूर्व सरपंच, बजरंगलाल पूर्व सरपंच नारायण कमलिया पूर्व सरपंच, तिलोक पूर्व मोटाराम पूर्व अध्यक्ष, परभूराम चोटिया, शर्मा, लक्षण सिंह, ताजाराम मेघवाल, नथु सिंह, मोहनलाल नाई, नरनाराम नाइक, कुसलाराम बारोठिया, सांवर मल सहू, मुनीराम पंच, केसराराम चोटिया, दयाल राम चोटिया चुनाराम चोटिया, गणेश सुथार, किशन लाल आदि













अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।