श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 10 जून 2024
क्षेत्रीय विधायक ताराचंद सारस्वत क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहे इसी कड़ी में आज विधायक सारस्वत ने क्षेत्र की सबसे बड़ी अस्पताल उपजिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ में रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरने के लिए चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को पत्र लिखा। विधायक ने बताया अस्पताल में लंबे समय से चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारीओ के रिक्त पदों के कारण आमजन को भारी परेशान आई का सामना करना पड़ रहा है एनरिक पदों के कारण कई सरकारी सुविधा रोगी को पूर्ण रूप से नहीं मिल पा रही है श्रीडूंगरगढ़ में उप जिला चिकित्सालय बना दिया लेकिन वरिष्ठ सर्जन का पद रिक्त है और जे. एस स्त्री रोग के दो पद रिक्त है वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर के छह के छह पद रिक्त पड़े हैं तथा नर्सिंग ऑफिसर के 38 में से 26 पद रिक्त है साथ ही एलटी के पांच के पांच पद रिक्त पड़े हैं, जिला अप चिकित्सालय श्रीडूंगरगढ़ में 105 पद स्वीकृत है जिसमें से 67 पद रिक्त पड़े एवं चिकित्सा अधिकारी के दो पद रिक्त है साथ ही वरिष्ठ विशेषज्ञ मेडिसिन जैसे महत्वपूर्ण पद भी रिक्त पड़े जिसकी वजह से रोगियों को सरकारी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है इसलिए विधायक ताराचंद सारस्वत ने चिकित्सा मंत्री को चिकित्सालय में रिक्त पड़े पदों को भरने तथा डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों को लगाने हेतु पत्र लिखकर अनुशंसा की ताकि क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो सके और क्षेत्र वासियों को इसका लाभ मिलेगा। विधायक ताराचंद सारस्वत क्षेत्र वासियों के मूलभूत सुविधाओं के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।