Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

ट्रक चालक ने अपने ही ट्रक के पीछे फंदा लगाकर की आत्महत्या । श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर गांव का बताया जा रहा है युवक।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 10 जून 2024

क्षेत्र के तोलियासर गांव निवासी एक युवक ट्रक चलाने का काम करता था और अपने ही ट्रक से लटककर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार चूरू के सदर थाना क्षेत्र के हाईवे पर ट्रक के पीछे एक युवक के लटके होने की जानकारी मिली। घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक पीछे लटका हुआ था पुलिस ने गाड़ी में मिले कागजात के आधार पर मृतक की पहचान करते हुए परिजनो को सूचना दी। मृतक की पहचान गिरधारी लाल पुत्र रजीराम जाट निवासी तोलियासर के रूप में हुई है। मृतक अपना ही ट्रक चलाता था और अपनी ही गाड़ी के पीछे रस्सा लगाकर लटक गया वहीं परिजनों के साथ तोलियासर सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

error: Content is protected !!