Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

आलमारी की चाबी बनाने वाले को बुलाया,ले गए सोना चांदी, चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज,पढ़े पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 10जून 2024

बीकानेर के रानी बाजार क्षेत्र में अलमारी की गुम चाबियों की जगह नई चाबियां बनाने वाले दो युवक सोने-चांदी के जेवरात लेकर चले गए। कोटगेट थाने में महिला के भाई ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके बाद से युवकों की तलाश की जा रही है।

कोटगेट पुलिस के अनुसार रानी बाजार क्षेत्र में बागीनाड़ा हनुमान मंदिर के पास रहने वाले अनन्त साध की पत्नी की अलमारी का लॉकर खराब होगया था। महिला ने ताले की नई चाबी बनाने वाले दो युवकों को बुलाया। ये दोनों जब लॉकर का ताले की चाबी बना रहे थे, तब महिला कपड़े सुखाने के लिए चली गई। इस बीच लॉकर खुल गया। आरोप है कि ताला खोलने वाले युवक वहां से सोना-चांदी के जेवर लेकर चले गए। महिला वापस आई तो देखा कि लॉकर खाली पड़ा है।

इसके बाद महिला ने अपने परिजनों को इस आशय की सूचना दी। तब से ताला खोलने वाले युवकों की तलाश की जा रही है। महिला के भाई सुरेश साध ने इस आशय की एफआईआर कोटगेट थाने में दर्ज कराई है। अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को अब तक इस मामले में कोई खास सुराग नहीं मिला है। दोनों युवक पगड़ी बांधे हुए थे। कोटगेट पुलिस ने मामले की जांच हेड कांस्टेबल मनोज कुमार को सौंपी है।

error: Content is protected !!