Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर तक 13 जगहों पर चरण पादुका पूजन करेंगे अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 10 जून 2024

जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 11और 12 जून को दो दिनों में श्रीडूंगरगढ़ से लेकर बीकानेर तक 13 जगहों पर आदिशंकराचार्य की पादुका का पूजन करेंगे। सनातन धर्म रक्षा मंच के संतोषानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि 11 जून को सुबह 11:30 बजे श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा में बिग्गाजी मंदिर में दर्शन के बाद रिड़ी गांव जाएंगे। रिड़ी गांव में पहुंचने के बाद चरण पादुका पूजन की शुरूआत करेंगे। यहां से वे दोपहर सवा एक बजे बीकानेर बाइपास चौराहे के लिए रवाना होंगे।

दोपहर तीन बजे के करीब सागर रोड पर पादुका पूजन के लिए रवाना होंगे। 3 बजे बाद बीकानेर में शंकराचार्य पादुका पूजन की शुरुआत करेंगे। इसके बाद अशोक नगर, कोठारी हॉस्पिटल के पास, नत्थूसर बास, रानीबाजार गली नंबर 5 पर करीब 6 बजे तक वे चरण पादुका पूजन करेंगे। इसके बाद वे जूनागढ़ के गढ़ गणेश मंदिर से नगर भ्रमण शुरू करेंगे। 12 जून को धर्मसभा में भामाशाह किशन मोदी अ ादि शंकराचार्य का चरण पादुका का पूजन करवाएंगे। इसके अलावा भागवत कथा वाचक भाईश्री, कन्हैयालाल भाटी, राजकुमार किराडू के यहां पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती चरण पादुका पूजन करवाने जाएंगे।

इसके अलावा आयोजक सुरेंद्रसिंह राजपुरोहित के यहां भी पहुंचकर शंकराचार्य आशीर्वाद देंगे। संतोषानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि जगदगुरु शंकराचार्य के तीन दिन के बीकानेर प्रवास की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जंगलेश्वर महादेव मंदिर के शिव-शिवा सदन में होने वाली धर्मसभा की तैयारियों को अंतिम रूप कल तक दे दिया जाएगा।

 

error: Content is protected !!