Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल का औचक निरीक्षण,विधायक, सीएमएचओ पहुंचे, एक को किया एपीओ दूसरे को कारण बताओं नोटिस।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 8 जून 2024

श्रीडूंगरगढ़ में सरकारी अस्तपाल में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सरकारी अस्तपाल का निरीक्षण किया जा रहा है। आज श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार स्थित उपजिला अस्तपाल व कालूबास स्थित राजकीय गोदावरी देवी उमाराम आसोपा शहरी उप स्वास्थ्य केन्द्र का बीकानेर जिले के सीएमएचओ राजेश गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ विधायक ताराचन्द सारस्वत, ओबीसी मोर्चा के विनोद गिरी गुसांई, अस्तपाल प्रभारी एसके बिहाणी, पार्षद जगदीश गुर्जर, सत्यनारायण स्वामी मौजूद रहे। सीएमएचओ राजेश गुप्ता ने प्रभारी बिहाणी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएमएचओ, विधायक ने इस दौरान लैब, पर्ची कांउटर, वॉर्ड रूम, लेबर रूम का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई की व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्तपाल में आने वाले मरीजों को शत प्रतिशत दवाई अस्तपाल में ही उपलब्ध होनी चाहिए। इस दौरान मरीजों ने सीएमएचओ व विधायक के सामने अस्तपाल समय में डॉक्टरों की अनुपस्थिति की शिकायत भी की। इसके साथ बाहर की दवाईयां नहीं लिखने की भी डॉक्टरों का हिदायत दी गई। इस दौरान आपने काम में लावरवाही बरतने पर सर्जन डॉक्टर गोदारा को एपीओ कर दिया गया है। वहीं एक डा को बाहर की दवाई लिखने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। भविष्य में इस तरह की कोई शिकायत मिली तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

error: Content is protected !!