Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ जल्द बनेगा ट्रॉमा सेंटर,आज मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,विधायक और दानदाता परिवार के बीच हुई बैठक।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 8 जून 2024

श्रीडूंगरगढ़ शहर के उपजिला स्वास्थ्य केन्द्र में एक बैठक क्षेत्रीय विधायक श्री ताराचंदजी सारस्वत, जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजेश गुप्ता, प्रभारी डाॅ श्री किशन बिहानी तथा ट्रोमा सेंटर तथा उप जिला स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण को तत्पर बाहेती परिवार के हरिकिशन बाहेती के मध्य ट्रोमा सेंटर तथा उप जिला स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण को लेकर गहन मंत्रणा हुई। विधायक जी ने कहा कि अब बाहेती परिवार को अपने निर्माण कार्य में देरी नहीं करनी चाहिए। यही बात सीएमएचओ डाॅ गुप्ता ने भी कही। उन्होंने कहा कि निर्माता रामकिशन बाहेती तथा पवनकुमार चांडक को अगले सप्ताह स्वास्थ्य विभाग के साथ एम ओ यू (अनुबंध) कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर देना चाहिए। विधायक जी ने आश्वासन दिया कि वे इस निर्माण में सरकारी सभी प्रकार के सहयोग दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस बैठक में साहित्यकार डाॅ चेतन स्वामी, सामाजिक कार्यकर्ता विनोदगिरी गुसांई, सत्यनारायण स्वामी, नगर के सभी पत्रकारगण तथा कतिपय अन्य जन उपस्थित रहे। सभी जनों का यही कथन रहा कि अब ट्रोमा सेंटर के निर्माण में देरी नहीं करनी चाहिए। उधर हरिकिशन बाहेती ने कहा कि दोनों निर्माता अगले सप्ताह में प्रवास से यहां आकर एमओयू करेंगे।

error: Content is protected !!