Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ बेसहरा गौवंश को भेजा जाएगा गौशाला, उपखण्ड अधिकारी के निर्देश, ईओ ने कार्मिकों की लगाई ड्युटी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 8 जून 2024

कस्बे के मुख्य बाजार में घूम रहे बेसहरा गौवंश को पकड़कर अब यहां की गौशालाओं में भेजा जायेगा। इसके लिए उपखण्ड अधिकारी ने निर्देश जारी किया था जिसके बाद नगरपालिका ईओ ने इस काम के लिए 6 कार्मिकों की ड्यूटी सुबह 5 बजे से सुबह 10 बजे तक लगाई है। इस काम के लिए सफाई सेवक मंगतूराम, मूलचन्द, हरिप्रसाद, प्रकाश, मनोज व ई. ड्राईवर भैरूदान को जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि इसके लिए समय- समय पर कई बार बाजार प्रशासन को अवगत करवाया गया था जिसके बाद अब बेसहरा गौवंश को गौशालाओं में भेजने का काम किया जायेगा। जिससे इन गौवंश को भी आराम मिलेगा। बाजार में इन गौवंश की वजह से कई बार आमजन चोटिल हो जाते थे और उनको बीकानेर रेफर तक करना पड़ता था। गौ सेवा संघ के जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी इन कार्मिकों को बकि इन गौवंश को कौनसी गौशालाओं में प्रशासन के इस प्रयास से आमजन के साथ गावरा को भी राहत मिलेगी।

 

 

error: Content is protected !!