
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज। 01जनवरी 2021।वजन कम करने के सारे उपाय आप ट्राई कर चुके हैं लेकिन किसी से भी आपके मन मुताबिक फायदा नहीं हुआ तो अब कलौंजी का ये घरेलू नुस्खा आजमाइए। कलौंजी का इस्तेमाल कई सारी सब्जियों में तड़का लगाने के लिए किया जाता है। इससे ना केवल सब्जी का स्वाद लाजवाब हो जाता है बल्कि खाने वाले भी सब्जी की तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाते। लेकिन खाने के स्वाद के अलावा अगर आप इसका इस्तेमाल एक खास तरीके से करेंगे तो ये आपका वजन घटाने में भी मदद करेगी। जानें कलौंजी को वजन घटाने के लिए किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इसके सेवन से और क्या क्या फायदे होते हैं ये भी बताते हैं।


कलौंजी के फायदे
याद्दाश्त और एकाग्रता को बढ़ाती है
कोलेस्ट्रॉल का स्तर घटाने का काम करती है
हाइपरटेंशन से आपको बचाए रखती है
सिर दर्द और जोड़ों के दर्द में भी राहत देती है
डायबिटीज को कंट्रोल करने में मददगार
इम्यूनिटी भी बूस्ट करती है
जानें वजन घटाने में कैसे प्रभावी है कलौंजी
कलौंजी में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है। ये पेट की चर्बी को कम करके वजन को घटाने का काम करती है।
शहद और नींबू के साथ
कलौंजी का इस्तेमाल वजन घटाने के लिए अगर आपको करना है तो एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू का रस मिला लें। अब इस पानी से एक चम्मच कलौंजी के बीज को निगल लें। इसके बाद आप एक चम्मच शहद चख लें। रोजाना इस्तेमाल से धीरे धीरे आपका वजन घटने लगेगा।
नींबू के साथ
नींबू के साथ भी कलौंजी का सेवन करेंगे तो ये भी आपका वजन घटाने का काम करेगी। इसके लिए आप एक कटोरी में कलौंजी लें और उसमें नींबू का रस मिला लें। अब इसे धूप में एक या दो दिन तक सुखाएं। इसके बाद 8 से 10 कलौंजी के बीजों को रोज खाएं। ऐसा करने से आपको जल्दी असर दिखने लगेगा।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर