Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में नोखा प्रधान रामप्यारीदेवी तर्ड और प्रतिनिधि आत्माराम तर्ड का भव्य स्वागत देखे वीडियो।

 

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।31 दिसम्बर 2020। भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में नोखा प्रधान रामप्यारीदेवी तर्ड और प्रतिनिधि आत्माराम तर्ड का जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने साफा,माला और पार्टी के दुपट्टे के साथ कार्यालय में स्वागत किया ।
इस दौरान आत्माराम तरड़ ने जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत के नेतृत्व को सलाम करते हुए पार्टी को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने वाली सारस्वत की पार्टी हित की सोच और मजबूत नेतृत्व क्षमता के बारे में बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया ।


भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत के नेतृत्व में इस कार्यक्रम में महामंत्री प्रदीप जोशी,मांगीलाल राठी, संतोष बोहरा,ओमजी बाना,मंगलचंद वाल्मीकि,नन्दू नाई, सन्दीप कायल,जगदीश गुर्जर,सुरेन्द्र स्वामी, मांगु सिंह,भिंयानाथ, सुनील तावनियाँ,तोलाराम मारू,सुरेन्द्र चुरा,विक्रम सिंह,रजत आसोपा,महेन्द्र राजपूत,ओम सिंह,अमित पारीक,श्यामसुंदर सुथार,नवरत्न,राहुल , जगदीश आसोपा,रमाकांत झंवर आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!