
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।31 दिसम्बर 2020। बीकानेर सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा का ट्रांसफर हो गया है। वे जयपुर रवाना हो चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक उन्हें जयपुर या दौसा सीएमएचओ लगाया जाएगा। मीणा का ट्रांसफर ठीक उस वक्त हुआ है जब कोरोना आंकड़ा जीरो पर पहुंच चुका है। अपनी बेहतरीन कार्यशैली से बीकानेर को प्रभावित करने वाले मीणा की कहानी भी कुछ शहीद भगतसिंह जैसी ही हो गई है। कोरोना के खिलाफ जंग में सुबह 8 बजे से रात 2-3 बजे तक भी सेवाएं देने वाले मीणा का ट्रांसफर सवाल खड़े करता है। जबकि वैक्सीनेशन का काम अभी शुरू भी नहीं हुआ है। इस ट्रांसफर के पीछे मंत्री की नाराज़गी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों एक नमकीन व मिष्ठान के प्रतिष्ठान पर कार्रवाई से मंत्री घराना नाराज़ था।











अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।
स्कूल बस और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर,10 स्कूली बच्चे घायल