Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

चूरू ने तोड़ा 46 साल का दिसंबर का रिकॉर्ड जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।31 दिसम्बर 2020।प्रदेश में सर्दी के तेवर लगातार तीखे बने हुए हैं। सर्दी ने पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया है। प्रदेश के चार शहरों का तापमान शून्य से नीचे चल रहा है तो चूरू में पारे में पिछले 46 साल का दिसंबर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 1973 के बाद दिसंबर में इस साल न्यूनतम तापमान में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई। 1973 में चूरू में दिसंबर का न्यूनतम तापमान माइनस 4.6 डिग्री दर्ज किया गया था। इससे पहले 2011 में दिसंबर में माइनस 1.4 डिग्री दर्ज हुआ। इसके बाद बुधवार को पारा माइनस 1.5 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं माउंट आबू का तापमान अब भी माइनस में बना हुआ है। प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू का न्यूनतम तापमान माइनस 4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। शेखावाटी में चूरू के साथ ही सीकर में भी सर्दी के तेवर तीखे हैं। बुधवार को लगातार तीसरे दिन फतेहपुर शेखावाटी का न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री, चूरू माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस रहा तो सीकर का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। तापमान माइनस में जाने के कारण खेतों में फसलों पर बर्फ जमी नजर आई। वहीं घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित कर दिया। अजमेर और बाड़मेर का छोड़कर अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी कम रिकॉर्ड हुआ है। राजधानी जयपुर के न्यूनतम तापमान में भी कमी दर्ज की गई। राजधानी का न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। नए साल में बढ़ेगा तापमान, कोल्ड वेव से मिलेगी मुक्ति मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटों तक न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। 31 दिसंबर को भीलवाड़ा, झुंझुनू, चूरू और हनुमानगढ़ में कोल्ड वेव का ऑरेंज अलर्ट दिया है। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक और दो जनवरी को पूर्वी राजस्थान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। 2 जनवरी को कोटा, बूंदी और बारां जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन केसाथ वज्रपात की संभावना व्यक्त की है। इसी प्रकार 3 जनवरी को कोटा, बूंदी, बारां, धौलपुर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़ में कहीं कहीं पर मेघगर्जन की संभावना जताई है। प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान अजमेर 20.1 6.8 जयपुर 20.6 5.1 कोटा 19.3 4.4 डबोक 19.7 3.6 बाड़मेर 22.2 6.9 जैसलमेर 19.6 4.6 जोधपुर 21.5 7.5 जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर बीकानेर 19.4 5.8 चूरू 17.6 माइनस 1.5 श्रीगंगानगर 17.8 3.9 भीलवाड़ा 19.7 1.8 वनस्थली 20.6 3.6 अलवर 4.6 पिलानी 17.2 0.5 सीकर 18.0 3.0 चित्तौडगढ़़ 21.8 3.8 फलौदी 18.2 5.2

error: Content is protected !!