
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।30 दिसम्बर 2020। गांव उदरासर में आज दो दिवसीय डे नाइट शूंटिग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में फ़ाइनल मैच बीकानेर ने बेनिसर सीनियर को हराया , विजेता ओर उपविजेता टीमो को पूर्व सरपँच लेखराम जी गोदारा, रावताराम जी अध्यापक , लेखराम जी अध्यापक , लालचंद जाखड़ जी पीटीआई , भँवर जी अध्यापक , प्राइवेट स्कूल के संस्थापक लालचंद डूडी जी , किशन गोदारा , कुमाराम , धर्मपाल , डालदाश , दुलदाश , रामनिवास जाखड़ , हरिराम बंजरग गोदारा समेत वॉलीबॉल आयोजन कमेठी ने विजेताओं को सम्मानित किया ओर खेल को शांतिपूर्ण तरीके से खेल को खेल की भावना से प्रेरित किया कुम्भाराम गोदारा ने बताया कि सेमीफाइनल में चार टीम बीकानेर, बेनिसर, हनुमान क्लब श्रीडूंगरगढ़, श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना। जिसमे बीकानेर विजय हुआ। दुर दराज से आई टिमो ने इस टूर्नामेंट मे भाग लिया ओर सेवा का मौका दिया|












अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर