श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 19 मई 2024
आज सेवा केंद्र मालू भवन में सेवा केंद्र व्यवस्थापिका शासन श्री कुंथूश्री जी के सन्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ द्वारा सम्यक दर्शन कार्यशाला का सम्मान एवं पुरस्कार समारोह रखा गया।कार्यक्रम की शुरुआत तेयुप भजन मंडली संयोजक अमित बोथरा व साथियों द्वारा विजय गीत के मंगलाचरण से हुई।
तेयुप अध्यक्ष मनीष नौलखा ने बताया अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद व समण संस्कृति संकाय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सम्यक दर्शन कार्यशाला का आयोजन पिछले कई सालों से हो रहा है लेकिन पिछले दो सालों में तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ ने इसमें अपनी अमिट छाप बनाई है राष्ट्रीय स्तर पर भी 2 सालों से तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ को इसके लिए समण संस्कृति संकाय और अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा सम्मानित किया जा रहा है।
तेयुप अध्यक्ष ने बताया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ताओं के साथ भामाशाह जसकरण रमेश लूनिया, समण संस्कृति संकाय के क्षेत्रीय सहयोगी पवन बरडिया, संयोजक दीपक सेठिया, स्व अभिजीत पुगलिया का विशेष योगदान रहा।
सभी संभागियों एवं कार्यक्रम के भामाशाह, क्षेत्रीय सहयोगी, संयोजक को सम्मानित करते हुए पुरस्कृत किया गया।राष्ट्रीय स्तर पर जहां लगभग 6000 से ज्यादा लोगों ने परीक्षा दी उसमें प्रथम 100 में स्थान पाने वाले व प्रथम 10 में स्थान पाने वाले लोगों का नाम उल्लेख करके विशेष रूप से सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष विजय राज सेठिया, तेयुप परामर्शक अशोक बैद व अच्छी संख्या में श्रावक श्राविका समाज की उपस्थिति रही।साध्वी श्री कुंथूश्री जी ने अपना मंगल उद्बोधन दिया।तेयुप मंत्री दीपक सेठिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का सफल संचालन तेयुप अध्यक्ष मनीष नौलखा ने किया।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।