श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 19 में 2024
श्रीडूंगरगढ़।शहर की स्थापना के एक सौ बयालीस वर्ष इस साल 26 मई को पूरे हो रहे हैं।श्रीडूंगरगढ़ के 143वें स्थापना दिवस के प्रवेश की पूर्व संध्या पर इस बार कस्बे के मुख्य बाजार में एक विशाल सांस्कृतिक एवं मनभावन रंगारंग समारोह का आयोजन किया जा रहा है।जिसकी तैयारियां युद्ध स्तर की जा रही है।
इस कार्यक्रम का आयोजन नवगठित श्रीडूंगरगढ़ स्थापना दिवस समारोह समिति अगुवाई एवं क्षेत्र के भामाशाहों के आर्थिक सौंजन्य से किया जा रहा है।समिति के ओमप्रकाश गांधी एवं मीडिया प्रभारी मूलचन्द स्वामी ने बताया कि यह कार्यक्रम 25 मई को रात्रि 8 बजे से मुख्य बाजार की गौरवपथ रोड़ पर आयोज्य है।महंत एवं विश्व प्रसिद्ध करणी कथा वाचक व युवासन्त संतोष सागर के सानिध्य में आयोजित इस समारोह की सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम में अनेक ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेगी।इनमें मुख्य रूप से हास्य कवि केशरदेव मारवाड़ी,हरीश हिंदुस्तानी की जुगल जोड़ी समा बांधेगी वहीं दिल्ली की प्रसिद्ध पार्टी द्वारा अघोरी शिव तांडव पर अपना करतब दिखायेगी।इसके अलावा भवई नृत्य में राधा हिंदुस्तानी अगुवाई करेगी।प्रसिद्ध आईपीएल धुन कलाकर आमिर भियानी, गौतम पारीक(गोटी),राजवीर के साथ साथ स्थानीय कलाकार हनुमान कुदाल भी अपनी प्रस्तुतियों से भाव विभोर करेंगे।आयोजन समिति द्वारा इस कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से चल रही है।समारोह में सभी तरह की व्यवस्थाओं के लिए समिति ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के तमाम नागरिकों से बढ़ चढ़ हिस्सा लेने का आह्वान किया है।कार्यक्रम में महिला संगठन दुर्गावाहिनी एवं मातृशक्ति भी अपनी भागीदारी निभाएगी।उल्लेखनीय है कि श्रीडूंगरगढ़ स्थापना के शताब्दी समारोह के बाद यह प्रथम बार भव्य समारोह होगा।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।