श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 18 मई 2024
श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने विधानसभा क्षेत्र में उच्च शिक्षा के बढ़ावा देने के लिए विज्ञान और वाणिज्य संकाय के छात्र , छात्राऔ के हितों को ध्यान में रखते हुए राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में स्नातक पाठ्य क्रम प्रारंभ करने लिए उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षामंत्री को पत्र लिखा और मांग की। क्षेत्र राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर में वर्तमान केवल कला संकाय संचालित हैं इन महाविद्यालयों में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का संचालन नही होने के लिए कारण श्रीडूंगरगढ़ तहसील के सैकड़ों विद्यार्थियों के निजी महाविद्यालयों अथवा स्वयंपाठी विधार्थी के रूप में बीकॉम/बीएससी कर रहे हैं अथवा 70 किलोमीटर दूर बीकानेर जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करनी पड़ती हैं। तहसील के आर्थिक रूप से कमजोर विधार्थी के रूप जो निजी शुल्क वहन नहीं कर सकते वे मजबूर होकर स्वयंपाठी विद्यार्थी के रूप में बीकॉम/बीएससी कर रहे हैं इस लिए उच्च शिक्षा मंत्री से पत्र लिखकर इसी सत्र 2024-25 से उक्त दोनों महाविद्यालयों में बिकॉम ओर बीएससी की नियमित कक्षाएं संचालित करने की स्वीकृति प्रदान करने एवं उक्त महाविद्यालयों के लिए वांछित पद स्वीकृत करवाने की अनुशंसा की।
श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा में विधायक ताराचंद सारस्वत द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने हेतु निरंतर प्रयास हैं कुछ समय पहले ही विधानसभा क्षेत्र में विद्यालयों में क्लास रूम व प्रयोगशाला और पुस्तकालय संबंधित व्यवस्थाओं के लिए 3 करोड़ से अधिक का बजट स्वीकृत करवाया जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्थाओं में सुधार होगा। अब विधायक ताराचंद सारस्वत के प्रयासों से श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 30 गांवों के 30 विद्यालयों के 60 स्मार्ट क्लास रूम हेतु 7143000 रुपए का बजट स्वीकृत करवाकर क्षेत्र को नई सौगात दी हैं। जिसका का कार्य ग्रीष्म कालीन अवकाश में शुरू कर दिया जाएगा विधायक सारस्वत ने बताया कि इससे निश्चयी क्षेत्र के विद्यार्थियों का मानसिक,भावात्मक और उच्च बौद्धिक विकास होगा।
विद्यालयों के नाम निम्न प्रकार है :-
1.बेनीसर – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेनीसर
2.पुन्दलसर – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुन्दलसर
3.जैसलसर – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलसर
4.धीरदेसर चोटियांन – शहीद नायक राकेश कुमार चोटियां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धीरदेसर चोटियांन
5.धर्मास – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धर्मास
6.लिखमादेसर – राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लिखमादेसर
7.मोमासर – राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मोमासर
8.लिखमीसर उतरादा – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लिखमीसर उतरादा
9.लखासर – राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लखासर
10.आडसर – राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आडसर
11.डेलवा – राजकीय माध्यमिक विद्यालय
12.जोधासर – राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधासर
13.बरजांगसार – राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बरजांगसर
14.सत्तासर – राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सत्तासर
15.बापेऊ – राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापेऊ
16.सूडसर – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूडसर
17.देराजसर – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देराजसर
18.उदरासर – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदरासर
19.दूसारना बड़ा – राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दूसारना बड़ा
20.सुरजनसार – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरजनसर
21.जालबसर- राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जालबसर
22.समंदसार – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समंदसर
23.राजेडू – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेडू
24.धनेरु – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनेरू
25.मोमासर – इचराज देवी पटावारी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मोमासर
26.बेरासर – राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बेरासर
27.लालमदेसर बडा – राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लालमदेसर बडा
28.बनिया – राजकीय माध्यमिक विद्यालय बनिया
29.लालासर – आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लालासर
30.मसूरी – राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मसूरी










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।