श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 18 मई 2024
क्षेत्र तापमान में आने वाले दिनों में बढ़ोतरी होना तय है। फिलहाल बारिश की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। पिछले कई दिनों से 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा तापमान अब 45 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा पार करने की तैयारी में है। 22 मई के बाद पारा तेजी से बढ़ना शुरू होगा जो जून के पहले सप्ताह तक थमने वाला नहीं है।
न सिर्फ बीकानेर बल्कि पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में तापमान का ग्राफ ऊपर की ओर बढ़ेगा। बीकानेर में पिछले चौबीस घंटे में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। शनिवार को भी इसमें कोई खास कमी नहीं आने वाली है। मौसम विभाग की रिपोर्ट्स हैं कि तापमान 45 डिग्री से 49 डिग्री सेल्सियस तक अगले कुछ दिन में पहुंच सकता है। 25 मई बाद नौ तपा के कारण भी गर्मी में बढ़ोतरी होगी। पारा 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। ऐसे में आम लोगों को गर्मी से बचने के उपाय करने होंगे। सरकार ने हेल्थ डिपार्टमेंट को भी इस संबंध में चेतावनी दी है। हीट वेव के चलते लू से पीड़ित रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है।मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि एंटी साइक्लोन की वजह से तापमान में अभी और वृद्धि होगी। इस बार ये राजस्थान के ऊपर बना है, वेंटीलेशन नहीं बन पाने के कारण पारा और बढ़ गया है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।