Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

बिग ब्रेकिंग राजस्थान बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट कल आयेगा ।साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का एक साथ जारी होगा परिणाम पढ़े पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 19 मई 2024

राजस्थान का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं का परिणाम इस बार करीब एक सप्ताह देरी से जारी करेगा। परीक्षा के बीच लोकसभा चुनाव के आ जाने से इस माह भर की देरी होने की है

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 12वीं साइंस व कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट कल दोपहर सवा 12 बजे घोषित किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। इसमें साढ़े 8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट

www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा।

बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा रिजल्ट जारी करेंगे। इस बार आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों के रिजल्ट एक साथ आएंगे। इससे पहले कोरोना काल में तीनों विषयों का एक साथ रिजल्ट आया था। बोर्ड इतिहास में यह दूसरी बार होगा। इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी जारी होगा। इसमें कुल 3671 विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे।बता दें कि बोर्ड की ओर से यह पहला रिजल्ट होगा। पिछले साल 2023 में पहला रिजल्ट 12वीं साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट 18 मई की रात आठ बजे घोषित किया था। कॉमर्स का 96.60% और साइंस का रिजल्ट 95.65% रहा। यह 2022 से करीब एक प्रतिशत कम रहा था। पिछले साल आर्ट्स का रिजल्ट 24 मई को घोषित किया गया था। जो 92.35 प्रतिशत रहा था।

error: Content is protected !!