श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 30 अप्रैल 2024
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस का अभियान निरंतर जारी है आज कार्यवाहक थाना अधिकारी सब इंस्पेक्टर धर्मपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए लिखमादेसर गांव से अवैध हथियार सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम लिखमादेशर गांव के खेत में पहुंची तो वहां आरोपी जगदीश पुत्र सुगननाथ हाथ में बंदूक लेकर इधर-उधर घूम रहा था इस पर पुलिस टीम ने उसको काबू करते हुए तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक टोपीदार बंदूक व कमीज की जेब में से 11 कारतूस जप्त किए गए। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति जगदीश पुत्र सुगन नाथ के खिलाफ़ आर्म्स एक्ट मुक़दमा दर्ज कर कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।कार्यवाहक थाना अधिकारी धर्मपाल कांस्टेबल अनिल, विद्याधर, अनिल कुमार, बद्री लाल, गीता डीआर रामनिवास की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।