Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ पालिका प्रशासन बाजार में पॉलीथिन को किया जब्त, दी कार्यवाही की चेतावनी पढ़े खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 30 अप्रैल 2024

श्रीडूंगरगढ़ पालिका प्रशासन आज सुबह बाजार पहुंचा और सब्जी मंडी में कई दुकानों में पॉलीथिन जब्त की ऐसे में कई शिकायतों, मीडिया में आलेखों, प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशों के बाद आखिरकार मंगलवार को पालिका ईओ शहर में निकले और पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों पर सख्ती दिखाई।

पालिका ईओ संदीप विश्नोई, एसआई कमल चांवरिया सहित पालिका दस्ता बाजार में पहुंचा और दोनों सब्जीमण्डी व कई दुकानों में पहुंच कर उपयोग में ली जा रही प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्ती की कार्यवाही की है। इस दौरान करीब 50 किलो पॉलीथिन जब्त कर उसे नष्ट किया गया एवं दुबारा उपयोग में लेने पर एफआईआर की चेतावनी दी गई। करीब 1 घंटे चले इस अभियान के दौरान बाजार में कई सब्जी विक्रेता व पॉलिथीन के होलसेल विक्रेता अपनी दुकानें बंद कर चलते बने व पालिका दस्ते के बाजार से जाने पर पुनः दुकान खोली गई।

error: Content is protected !!