Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

भीखमचन्द पुगलिया होंगे सम्मान से अलंकृत, तीर्थंकर भगवान महावीर सम्मान” प्रदान किया जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 30 अप्रैल 2024

 

महापुरुष समारोह समिति श्री डूंगरगढ़ द्वारा तीर्थंकर भगवान महावीर सम्मान समारोह 5 मई को तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा आयोजित होगा । संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने बताया कि भगवान महावीर के विचारों को सार्थक करने एवं समाजहितार्थ कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाने वाले व्यक्तित्व श्री भीखमचन्द पुगलिया को सम्मान से अलंकृत किया जाएगा । कार्यक्रम संयोजक निर्मल पुगलिया ने बताया सम्मान समारोह की अध्यक्षता- डॉ गुंजन सोनी प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर, मुख्यअतिथि देशनोक नगरपालिका अध्यक्ष- ओमप्रकाश मूंधड़ा , विशिष्ट अतिथि- नवरंग लाल महावर प्रोफेसर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर, मुख्यवक्ता- पदम कुमार रायजादा प्रधान न्यासी श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी विद्यालय सोसायटी कोलकाता होंगे । कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर मंत्री सुशील सेरडिया, तुलसीराम चोरड़िया, विजयराज सेवग, विजय महर्षि, ललित बाहेती, अशोक पारीक, सुरेश भादानी को जिम्मेदारी सौंपी गई है ।

 

 

error: Content is protected !!