श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 20 अप्रैल 2024
उपज्यो उपज्यो सूरज उगियो आज म्हरे आँगने
बिरो भात भरन ने आयो है सागे भावज भातिजा ने लायो है !
श्रीेडूंगरगढ़ गाँव रीड़ी में रहकर मजदूरी से जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद बहन की शादी में संस्था के सदस्यों ने भरा भात। जब इस बात की जानकारी ग़रीब सेवा संस्थान व गांव वालों को पता चली तो गांव वालो ने तय किया की ज़रूरतमंद बहन का भात भरा जाएगा । इस तरह ग़रीब सेवा संस्थान श्रीडूंगरगढ़ की टीम के सदस्यों ग़रीब सेवा संस्थान के मुखराम जाखड़,मदन सिद्ध ,महेन्द्र गोदारा,एवं गाँव रिड़ी की टीम में हरीराम, रामचंद्र ,लक्ष्मण, मामराज,भेराराम, मालाराम ,जगदीश ,मनोज जाखड़ ,सहीराम, विजयपाल नाई ,आईदान ,जगदीश ,अर्ज़ुन जाखड़ ,द्वारिका प्रसाद शर्मा ,एवं गणमान्य उपस्थित रहे आज गाँव रीडी में एक ज़रूरतमंद बहन का मायरा भरा गया , ये ग़रीब सेवा संस्थान परिवार द्वारा भरे जाने वाला ग्यारहवाँ मायरा है।ग़रीब सेवा संस्थान के सदस्य प्रदीप तंवर द्वारा चुनरी ओढाकर भात भरा गया ।इस मायरे में 86000 हज़ार नगद, , आलमारी, कूलर,राशन,बैड,बर्तन,गहने आदि गरीब सेवा संस्थान व रिड़ी गाँव की युवा टीम के साथियों के सहयोग से भेंट की गयी । ग़रीब सेवा संस्थान टीम की मुहिम पर रिड़ी परिवार की बेटी की शादी में आये 50 से अधिक भाई भातवी बनकर शामिल हुए।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।