Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

लोकतंत्र की रीत निभाई, पहले मतदान फिर विदाई, दुल्हन ने किया विदाई से पहले मतदान

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 19 अप्रैल 2024

लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार लोकसभा चुनाव है। इसमे मतदाता अपने मत का प्रयो करके अपनी पसंद की सरकार चुनते है। श्रीडूंगरगढ़ के जैतासर ग्राम की बेटी ने सबके समक्ष उदाहरण पेश करते हुए कहा कि “पहले मतदान फिर विदाई” । जैतासर गांव की मोनिका पुत्री सीताराम सारस्वा की शादी सरदारशहर तहसील के भादासर गांव के भवानीशंकर के साथ कल 18 अप्रेल को पूर्ण रीति रिवाजों के साथ संपन्न हुई थी। आज मोनिका की विदाई थी तो लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार भी था। मोनिका ने विदा होने से पहले लोकतंत्र की रीत निभाते हुए विदाई से पहले मतदान किया। ग्रामवासी श्रवण सारस्वत ने बताया कि मोनिका ने विदाई से पहले अपने परिवार और ससुराल के समक्ष अपने मताधिकार की इच्छा बताई। जिसे सभी ने स्वीकार करते हुए उसकी विदाई से पहले मोनिका का मत प्रयोग करवाया।

error: Content is protected !!