Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में सड़क हादसाः तहसील कार्यालय के पास कार और पिकअप में आमने-सामने टक्कर हुई, कार में छह जने थे सवार।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 20 अप्रैल 2024

श्रीडूंगरगढ़ तहसील कार्यालय के सामने पिकअप और कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कार में सवार छह जनों में कोई घायल नहीं हुआ।

पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुए इस एक्सीडेंट पर पुलिस तुरंत पहुंची। कार को साइड में करवाकर यातायात सुचारु करवाया। कार में सवार यात्रियों को हॉस्पिटल में जांच के लिए ले जाया गया। कार की स्पीड कम होने के कारण हादसा बड़ा नहीं हुआ।दोनों ही वाहन स्पीड में होते तो कार चालक और साइड की सीट पर बैठे युवक को ज्यादा चोट लग सकती थी। कार में भी क्षमता से एक व्यक्ति ज्यादा था। कार में पांच लोग बैठ सकते हैं, जबकि इसमें छह लोग बताये जा रहे हैं।

टक्कर मारने वाली पिकअप के दो नंबर

अब तक पुलिस जांच में सामने आया है कि पिकअप पर दो अलग-अलग नंबर लगे हुए थे। एक साइड में अलग नंबर थे और दूसरी साइड में अलग नंबर थे। वहीं पिकअप के पीछे नंबर ही नहीं थे। दायें व बायें लिखे नंबर में भी कोई मिलान नहीं है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि एक्सीडेंट में नंबर अलग अलग मिले हो। इससे पहले भी ऐसा हो चुका है। कार कितासर भाटियान के किसी व्यक्ति के नाम पर है।

error: Content is protected !!