श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 15 अप्रैल 2024
राम रून्ख अभियान के तहत 5100 फलदार पौधे प्रसाद के रूप मे महन्त श्री प्रेमनाथ जी सिद्ध के सानिध्य मे वितरित किये गये।पर्यावरणविद् श्याम सुन्दर जी ज्याणी (भूमि संरक्षण के लिए विश्व के सर्वोच्च पुरस्कार लैंड फॉर लाइफ से सम्मानित)के द्वारा गुरू जसनाथ जी की पर्यावरणीय शिक्षाओ पर उद्बोधन एव राम रून्ख की शपथ दिलाई ।राम रूँख अभियान के संयोजक बीरबलनाथ जाखङ जैतासर ने बताया की पुनरासर के युवाओ ने इस अवसर पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे 114युनिट रक्तदान किया गया,मेले की पूर्व संध्या पर महन्त श्रीप्रेमनाथजी के सानिध्य मे भव्य अग्निनृत्य का आयोजन हुआ जिसमे ओंकार राग एव नगाड़े की थाप पर शब्द गायन किया गया।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।