Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पालोजी महाराज की जीवित समाधिस्थल पुनरासर मे आयोजित भव्य मैले मे सभी श्रदालुओ ने दिव्य गुदङी के दर्शन किये।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 15 अप्रैल 2024

राम रून्ख अभियान के तहत 5100 फलदार पौधे प्रसाद के रूप मे महन्त श्री प्रेमनाथ जी सिद्ध के सानिध्य मे वितरित किये गये।पर्यावरणविद् श्याम सुन्दर जी ज्याणी (भूमि संरक्षण के लिए विश्व के सर्वोच्च पुरस्कार लैंड फॉर लाइफ से सम्मानित)के द्वारा गुरू जसनाथ जी की पर्यावरणीय शिक्षाओ पर उद्बोधन एव राम रून्ख की शपथ दिलाई ।राम रूँख अभियान के संयोजक बीरबलनाथ जाखङ जैतासर ने बताया की पुनरासर के युवाओ ने इस अवसर पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे 114युनिट रक्तदान किया गया,मेले की पूर्व संध्या पर महन्त श्रीप्रेमनाथजी के सानिध्य मे भव्य अग्निनृत्य का आयोजन हुआ जिसमे ओंकार राग एव नगाड़े की थाप पर शब्द गायन किया गया।

error: Content is protected !!