Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

जनहितार्थ “मोहता गेस्ट हाउस” का हुआ शिलान्यास, मोहता परिवार ने किया पूर्वजो की परम्परा का निर्वहन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 17 अप्रैल 2024

श्रीडूंगरगढ़ कालूबास में आज मोहता कुआँ भूमि पर सार्वजनिक हितार्थ श्री मुरलीधर नारायणचंद मोहता परिवार द्वारा मोहता गेस्ट हाउस का शिलान्यास किया गया। इसका शिलान्यास श्री डूंगरमल मोहता द्वारा सपत्नीक मोहता परिवार के सदस्यो के साथ किया। मोहता परिवार के श्यामसुंदर मोहता ने बताया कि उनके पूर्वजों ने पूर्व में यहाँ पर सार्वजनिक उपयोग के लिये कुएं का निर्माण करवाया हुआ है। इस कुएं से मोहल्ले में निर्बाध रूप से जल आपूर्ति की जा रही है। आज उसी परम्परा का पालन करते हुए कुएं की रिक्त पड़ी भूमि पर मोहल्लेवासियो एवं जनउपयोग के लिये बहुउपयोगी सार्वजनिक मोहता गेस्ट हाउस का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस गेस्ट हाउस का निर्माण मुरलीधर नारायणचंद मोहता के वंशजों द्वारा करवाया जा रहा है। इस शिलान्यास समारोह में सत्यनारायण मोहता, आशाराम मोहता, मोतीलाल मोहता, कैलाश मोहता, खेताराम मोहता, मुकेश मोहता, पंकज मोहता, नवरतन पारीक, सांवरमल प्रजापत, रेवन्त चौधरी, मूलचंद उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण सोमाणी, अशोक बाहेती सहित मोहता परिवार के सदस्य एवं मोहल्ले के गणमान्यजन उपस्थित रहे। पं विष्णुदत्त शास्त्री द्वारा सम्पूर्ण विधिविधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ समारोह सम्पन्न करवाया

error: Content is protected !!