श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 15 अप्रैल 2024
आज श्रीडूंगरगढ़ में बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल ने शहर कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली।बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने की।कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम सारस्वत ने किया।सभी वक्ताओं ने कांग्रेस को वोट दिलाने एवम यहां से कांग्रेस को भारी बढ़त मिलने की बता कही।सभी कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट के बारे में भी बताया गया।गोविंद राम मेघवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा की यहां के वर्तमान सांसद ने कोई काम नही करवाया है किसी भी गांव में कोई विकास कार्य किया हो तो बताओ, मोदी सरकार की दमनकारी नीतियों के बारे में भी बताया।मंगलाराम ने श्रीडूंगरगढ़ से कांग्रेस को बढ़त लेकर गोविंद जी को विजय करवाने का आव्हान किया।इस दौरान कन्हैयालाल सोमानी, विमल भाटी, राधेश्याम सारस्वत, प्रभुराम बाना , हरिराम बाना, केसराराम गोदारा, मनोज पारख़ ,भंवरलाल भोजक, विजयराज सेवग, नवरत्न पारीक, अयूब खान दम्मामी , प्रकाश दुसाद, रेवंतराम दूसाद, अयूब खान पंजाबगर, अबू साहिल भुट्टा, चांद खा मिस्त्री, देवीलाल उपाध्याय, संजय करनानी, रमेश प्रजापत , रामकिशन गावड़िया, हरी ज्यानी, प्रेम जी भादू, पुखराज पारीक, अमित मीना, मनीष सायच, विमल नाई, शिवप्रकाश फूलभाटी, दाऊद अली पार्षद, संदीप मारू, अफजल बैग मुगल, युसूफ चुनगर , मंगतूराम मेघवाल, टेमा राम मेघवाल, रेखा राम कालवा, कालूराम वाल्मीकि, नंदू वाल्मीकि, प्रहलाद सोनी, नारायण पारीक, दीपक गौतम, राकेश सिद्ध, लियाकत बिसायती, मुनीराम दुसाद, जवरिद्दीन बिसायती, हुसैन शेख बिसायती, हाजी बिसायाती, र कुंभाराम जाखड़, इकबाल शेख,भेराराम भादू, दीनदयाल मेघवाल, हीरालाल मेघवाल, मदनलाल मेघवाल, इम्तियाज बिसायती, मांगीलाल ठेकेदार, राजू माली, शुभम मारू, प्रकाश झवर, तेजकरण बोथरा, नंदकिशोर राठी, छोटू दुगड़, रोहित झंवर, हुलासमल रैगर, बाबूलाल सेवग, मोहन लाल मनोठिया, मूलाराम थोरी, सोहनलाल महिया ,भगवानाराम गोदारा ,मनोज सुथार , नानूराम मेघवाल , श्रीकिशन नाई, कैलाश मोहता ,काशीराम भार्गव सहित शहर के अनेक कांग्रेसी उपस्थित रहे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।