Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

5 जनवरी को श्री डूंगरगढ़ नगरपालिका का करेंगे घेराव लगाया जाएगा प्रशासन को ताला – सम्पत सारस्वत

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।29/दिसम्बर 2020।राजस्थान में होगा सबसे बड़ा आंदोलन
सम्पूर्ण भारत से ब्राहमण समाज 5 जनवरी को होंगे श्रीडूंगरगढ़ में


संकल्प क्रांति न्यास के  राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडेय व विप्र सेना के सेना प्रमुख सुनील तिवाड़ी व राष्ट्रीय परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश रानेजा भी होंगे आंदोलन में शामिल

श्री डूंगरगढ़ प्रशासन द्वारा नगरपालिका के माध्यम से 21 दिसंबर 2020 को एनएच 11 पर स्थित सारस्वत कुंडिया समाज अग्रणी महासमिति द्वारा सारस्वत भवन व छात्रावास हेतु एक जगह पर अतिक्रमण के विरोध में तथा प्रशासन की लापरवाही की वजह से गैर वाजिब तरीके से ठुकरियासर गांव में लोक देवता राज ऋषि सरस जी महाराज के मंदिर के निर्माण पर गलत तरीके से स्टे लाने के विरोध में 5 जनवरी 2021 को श्री डूंगरगढ़ नगर पालिका पर घेराव किया जाएगा तथा नगरपालिका के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शित किया जाएगा हजारों की संख्या में श्री डूंगरगढ़ पहुंचने का आह्वान आज समाज के प्रतिनिधि सत्यनारायण तांवणिया, गोपीकिशन ओझा, गोपाल गूरावा ने किया. समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पूरे भारत में रहने वाले सारस्वत समाज के साथ-साथ ब्राह्मण समाज व हिंदू सनातन समाज को अपील की है कि पूरे भारत से 5 जनवरी को श्री डूंगरगढ़ पहुंचे तथा एक विशाल प्रदर्शन प्रशासन के आगे करके प्रशासन को उनके घुटनों पर लाने का प्रयास करें प्रशासन द्वारा इस प्रकार की अनीति का पुरजोर विरोध करते हुए ना केवल प्रशासन से माफी मंगवाए बल्कि जो निर्माण प्रशासन द्वारा कानून का दुरुपयोग करते हुए ध्वस्त किया गया है उसका पुनर्निर्माण प्रशासन द्वारा करवा कर दिया जाए इसी अपील के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा जाएगा तथा जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक इस बात का एहसास करवाया जाएगा कि इस तरह से धार्मिक भावनाओं व लोगों के आस्थाओं के ठेस पहुंचाने का मौलिक अधिकार किसी के भी पास नहीं है संपत सारस्वत बामनवाली ने कड़े शब्दों में प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक हिंदू सनातन समाज के साथ अन्याय नहीं होगा तब तक नगरपालिका के ताले नहीं खोलने दिए जाएंगे बदले में भले ही जेल भरो आंदोलन या गिरफ्तारियां देनी पड़े तो उसमें भी सनातन हिंदू धर्म समाज पीछे नहीं हटे गा और हजारों की संख्या में गिरफ्तारियां देगा क्योंकि यह हिंदू धर्म के लिए हिंदू समाज के लिए सम्मान में स्वाभिमान की लड़ाई है जिस को ठेस पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं है जगह-जगह अवैध कब्जों को हटाने में विफल रहने वाले प्रशासन द्वारा हाईवे से 200 फीट की दूरी पर बनाई गई इस भवन की व्यवस्था को ध्वस्त करना कहीं ना कहीं राजनीतिक बदले की भावना दिखाई दे रही है जिसका संपूर्ण हिंदू समाज द्वारा करारा जवाब दिया जाएगा

error: Content is protected !!