श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।30 दिसम्बर2020। भारतिय रिजर्व बैंक (RBI) ने जनवरी 2021 के लिए छुट्टियों की घोषणा कर दी है. केंद्रीय बैंक के अनुसार इस बार 8 दिन बैंकों में छुट्टियों के चलते किसी तरह का कोई काम-काज नहीं होगा. इसके अलावा दूसरे-चौथे शनिवार व रविवार को भी अवकाश रहता है. आरबीआई द्वारा जारी की गई छुट्टियों को सभी सरकारी, निजी, विदेशी और को-ऑपरेटिव बैंकों को मानना होता है.
इतने दिन नहीं खुलेंगे बैंक
जनवरी में कुल 14 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. बता दें कि इन 14 छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियों के साथ महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है. भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने साल 2020 के लिए बैंक हॉलीडे 2020 कैलेंडर जारी कर दिया है.
यह है छुट्टियां
आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार छुट्टियां इस प्रकार से कई राज्यों के अनुसार तय की गई हैं. हो सकता है कि बैंक आपके राज्य में खुला हो और किसी और राज्य में बंद रहे.
01 जनवरी 2021- नया साल
03 जनवरी 2021- Weekly off (रविवार)
09 जनवरी 2021- दूसरा शनिवार
10 जनवरी 2021- Weekly off (रविवार)
17 जनवरी 2021- Weekly off (रविवार)
23 जनवरी 2021- चौथा शनिवार
24 जनवरी 2021- Weekly off (रविवार)
26 जनवरी 2021- गणतंत्र दिवस
31 जनवरी 2021- Weekly off (रविवार)
2 जनवरी, शनिवार- नववर्ष छुट्टी
14 जनवरी, गुरुवार- मकर संक्रांति, पोंगल
15 जनवरी- बीहू
16 जनवरी- उजवर थिरूनल
25 जनवरी- इमोनियू इराप्ता










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर