Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

अन्नपूर्णा योजना को लेकर कांग्रेस ने भ्रम फैलायाः सिर्फ थैला-थैला गहलोत का था, अंदर माल सारा मोदीजी का था _अर्जुनराम मेगवाल

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़  13 अप्रैल 2024

बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत की मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना पर तंज कसा। इस दौरान मंच पर गहलोत सरकार में मंत्री रहे सुभाष गर्ग भी मंच पर मौजूद थे। मेघवाल ने कहा- मुझे किसी ने कहा कि अनाज तो अशोक गहलोत भेज रहे हैं। पिछली सरकार ने ये थोड़ी तो चालाकी की थी, इसमें गर्ग मंत्री थे। होता क्या था, अंदर माल तो मोदीजी का था, थैला-थैला अशोक गहलोत का था।

अर्जुनराम मेघवाल शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ में जनसभा को संबोधित किया। मेघवाल ने कहा- प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के अंतर्गत ही अन्न आ रहा था। बस इस पर लिख देते थे अशोक गहलोत। ये भ्रम फैलाया हुआ था कि योजना कांग्रेस की है। प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना तो कोरोना काल में केंद्र सरकार ने शुरू की थी।

श्रीडूंगरगढ़ में मेघवाल की सभा के दौरान आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी और भरतपुर विधायक सुभाष गर्ग भी मौजूद रहे।

कांग्रेस प्रत्याशी से बोले- तुम जाकर बैठ जाओ मोदी जी के पास अर्जुनराम मेघवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा- गोविंदराम कहते हैं मैं मोदीजी के पास बैठा रहता हूं। अरे भाई तुम जाकर बैठ जाओ, मोदी जी के साथ बैठना भी कोई आलोचना है क्या? वो कहते हैं मोदी के साथ घूमता रहता है। ये भी बुराई है क्या? मैं अगर मोदीजी के साथ बैठता हूं, घूमता हूं तो ये बीकानेर का सौभाग्य है।

बता दें कि मेघवाल के समर्थन में शनिवार दोपहर ढाई बजे जनसभा का आयोजन किया गया था। सभा में आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भरतपुर से आरएलडी विधायक सुभाष गर्ग भी शामिल हुए। । श्रीडूंगरगढ़ में माकपा और कांग्रेस का गठबंधन है

मोदी फेर आसी गीत गाया

इस दौरान अर्जुनराम ने ‘मोदी फेर आसी रे भाया मोदी फेर आसी.. गीत गाया। इसके बाद उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जातियों की खाई बढ़ाने का काम नहीं किया है। बाबा साहेब के उसूलों पर चलकर सद्भाव के लिए सदैव प्रयासरत रहा हूं। भला किसी का कर ना सका तो बुरा किसी का नहीं किया।

चौधरी जयंत कुमार ने कहा कि पगड़ी वाले जानते हैं चौ. चरणसिंह ने समानता व बराबरी के लिए संघर्ष किया और आज उसी किसान कौम की राजनीति मजबूत करने के लिए आया हूं। इस धरती ने कुंभाराम आर्य, दौलतराम सारण जैसे नेताओं का साथ दिया आज जरूरत है सरकार में आमजन को भागीदारी देने वाले प्रधानमंत्री मोदी की, बीकानेर का मान बढ़ाने वाले अर्जुनराम को यहां की जनता चुने और किसानों का भाग्य बदलने का काम करे।

error: Content is protected !!