श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 14 अप्रैल 2024
कांग्रेस कार्यलय का उद्घाटन कोडामल बोथरा स्मृति भवन, कालू बास श्रीडूंगरगढ़ में हुआ आज , इस अवसर आप बाबा साहेब आंबेडकर जी की जयंती पर उनके चित्र से माला अर्पण करके उनको याद किया गया।वक्ताओं ने कहा कि देश को उनके द्वारा दिए गए योगदान को कभी भुलाया नही जायेगा, ओर दिल्ली की सरकार को हटाकर संविधान की रक्षा करने की बात कही।कल शाम को बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल की श्रीडूंगरगढ़ शहर कार्यलय में शाम 5 बजे सभा रखी गई है। कार्यालय उद्घाटन के दौरान पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, कन्हैयालाल सोमानी, विमल भाटी, कोडाराम भादू, राधेश्याम सारस्वत, रिधकरण झाकल, नवरत्न पारीक, देवीलाल उपाध्याय, मनोज पारख, संजय करनानी, ओमप्रकाश गुरावा, रमेश प्रजापत , रामचंद्र छापोला, रामकिशन गावड़िया, हरी ज्यानी, पुखराज पारीक, विमल नाई, शिवप्रकाश फूलभाटी, दाऊद अली पार्षद, अफजल बैग मुगल, युसूफ चुनगर , मंगतूराम मेघवाल,कालूराम वाल्मीकि, नंदू वाल्मीकि, प्रहलाद सोनी, विक्रम सिंह राठौड़, नारायण पारीक, दीपक गौतम, बाबूलाल सेवग, राकेश सिद्ध, लियाकत बिसायती, मुनीराम दुसाद, जवरिद्दीन बिसायती, हुसैन शेख बिसायती, हिम्मताराम मेघवाल, हाजी बिसायाती, रामदेव सायच, कुंभाराम जाखड़, सरजीत जाखड़, अमराराम गांधी, लालचंद नाई, इकबाल शेख,भेराराम भादू, दीनदयाल मेघवाल, मोहनलाल भादू,चेनाराम भादू, हीरालाल मेघवाल, मदनलाल मेघवाल, इम्तियाज बिसायती, मांगीलाल ठेकेदार, राजू माली, प्रकाश झवर, तेजकरण बोथरा, नंदकिशोर राठी, छोटू दुगड़, रोहित झंवर, हुलासमल रैगर, बाबूलाल सेवग, मोहन लाल मनोठिया, काशीराम भार्गव सहित शहर के अनेक कांग्रेसी उपस्थित रहे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।