श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 13 अप्रैल 2024
लगातार दूसरे दिन बीकानेर में बादलों का जमावड़ा होने से गर्मी से राहत मिल रही है। शनिवार सुबह बादलों का जमावड़ा इतना रहा कि रोशनी कम हो गई। साढ़े दस बजे के आसपास बीकानेर में बूंदाबांदी शुरू हो गई। वहीं श्रीडूंगरगढ़ में बिजली गिरने से फसल में आग लग गई। गनीमत रही कि किसान परिवार खुद इसकी चपेट में नहीं आया।
शनिवार सुबह से ही बारिश की उम्मीद की जा रही थी। मौसम विभाग की उम्मीद के मुताबिक ही बीकानेर में बूंदाबांदी शुरू हुई। बिजली की तेज घड़घड़ाहट से बारिश तेज होने की उम्मीद की जा रही है। उधर, श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर गांव में भींव सिंह के खेत में आकाशीय बिजली गिरी। इस दौरान की चने की ढेरी में आग लग गई। करीब पंद्रह क्विंटल चना जलने का दावा किया जा रहा है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।