श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 7 अप्रैल 2024
श्रीडूंगरगढ़ थाने में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुवे कालू निवासी चेनाराम ब्राह्मण ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज करवाया है।कालू निवासी चैनाराम पुत्र शंकरलाल ब्राह्मण ने श्रीडूंगरगढ़ निवासी इंद्रचंद पुत्र नथाराम जाट के खिलाफ 420 का मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र शिवप्रकाश सन 2019 के प्रारंभ से कलकत्ता में नौकरी करता था। इंद्रचंद कलकत्ता में व्यापार करता है जिसके कारण दोनों में जान पहचान हो गई। अगस्त 2019 में आरोपी परिवादी के पास आया और उसके पुत्र को 15 हजार के स्थान पर 20 हजार रूपए मासिक देकर नौकरी पर रख लिया। इस बाबत आरोपी ने परिवादी से स्टांप पर लिखा पढ़ी करने के नाम पर सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए और दो सादे चैक रखवा लिए। आरोपी ने पुत्र के नौकरी छोड़कर आने पर चैक लौटाने का विश्वास दिलवाया। उसके बेटे ने चार महीने आरोपी के यहां नौकरी की तथा जनवरी 2020 में वह नौकरी छोड़ कर गांव आ गया। कई बार आरोपी से चैक व स्टांप मांगे तो वह टालमटोल करता रहा। परिवादी ने बताया कि चार पांच दिन पहले आरोपी ने वकील के द्वारा नोटिस भेजा है व उसके चैक व स्टांप का दुरूपयोग किया है। आरोपी ने जैल भेजने की की दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व आगे की जांच एसआई इंद्रलाल करेंगे।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर