Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ के व्यापारी से मांगी 5 करोड़ की फिरौतीः रोहित गोदारा के नाम से आई कॉल, बेटे और भाई को जान से मारने की धमकी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 14 अप्रैल 2024

गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से एक व्यापारी परिवार से पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। रुपए नहीं देने पर व्यापारी, उसके बेटे और भाई को जान से मारने की धमकी दी गई है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास में रहने वाले जुगल तावणिया ने पलिस को बताया कि वो पश्रिम बंगाल के सिलिगुड़ी में व्यापार करता है। काम के सिलसिले में वो श्रीडूंगरगढ़ और सिलिगुड़ी आता जाता रहता है। व्यापारी को पिछले दो साल से रोहित गोदारा के नाम से धमकी मिल रही है। चार अप्रैल को दोपहर में रोहित ने कारोबारी के मोबाइल पर कॉल करके धमकाया कि पांच करोड़ रुपए दो नहीं तो तेरा, तेरे बेटे व भाई का मर्डर कर दिया जाएगा। पांच अप्रैल को भी दोपहर और शाम को उसके पास फोन आया था। इस बार भी परिवार का मर्डर करने की धमकी दी गई।

जुगल तावणिया की रिपोर्ट पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एफआईआर में गैंगस्टर रोहित गोदारा और उसके गुर्गों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा देने की मांग की गई। पुलिस ने फिलहाल कॉल रिकार्ड के आधार पर फोन करने वाले का पता लगाना शुरू कर दिया है। पता लगाया जा रहा है कि ये आवाज खुद रोहित गोदारा की है या फिर उसकी जगह कोई और धमका रहा है। अब तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।

 

error: Content is protected !!