Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ पति ने पत्नी पर गहने और रुपए चोरी करने और दूसरे के साथ संबंध रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 7 अप्रैल 2024

जयकरण पुत्र विजय कुमार जाति वाल्मीकि निवासी आडसर बास ने अपनी पत्नी और एक आरोपी इंद्रकुमार सोनी निवासी ढढेरू पर मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी पत्नी संतोष वाल्मीकि ने मेरे बीमार होने पर मैं घर से बाहर था पीछे से घर में रखे 80 हजार रुपए और गहने लेकर पीहर चली आई और जब मैं वापस आया तब घर पर रुपया और गहने नहीं थे तब मैंने ससुराल फोन किया तो आरोपी पत्नी ने कहा कि मैं तेरे रुपए और गहने ले आई हूं और तेरे साथ नहीं रहूंगी मैं इंदरचंद सोनी ढढेरू के साथ रहूंगी।आरोपी पत्नी पहले भी चार पांच बार भागकर पीहर आ गई थी।आरोपी पत्नी संतोष और इंद्रकुमार सोनी ने षडयंत्र पूर्वक मेरे घर से चोरी की है। श्रीडूंगरगढ़ थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच एसआई धर्मपाल वर्मा को शॉप दी है।

error: Content is protected !!