Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विधायक सेवा केन्द्र श्रीडूंगरगढ़ से रवाना हुई बसे एवं छोटी गाडियां बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के नामांकन सभा के लिए रवाना

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 27 मार्च 2024

आज बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे । नामांकन सभा के लिए भाजपा कार्यकर्ता श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में छोटी गाड़ियों एवं बसों में बीकानेर के लिए रवाना हुए ।

इस बीच भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ विधायक सेवा केन्द्र से मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत के नेतृत्व मे चेयरमैन मानमल शर्मा, विनोद गिरी गुंसाई,जगदीश गुर्जर,महेश राजोतिया,मांगीलाल राठी,इमरान राईन, चांदरतन बारूपाल,मानक बोहरा,मूलचंद इंदोरिया,ओमनाथ सिद्ध,लोकेश गौड़,रजत आसोपा,विक्रम सिंह,रामसिंह जागीरदार,मघराज वाल्मीकि, भरत सुथार,भवानी प्रकाश तावनियां, गौरीशंकर माली, संदीप कायल,फूशाराम पारीक,परमेश्वर सुथार,पवन नाई, शिव मोदी, फतेहसिंह जांगिड़,कन्हैयालाल शर्मा,सांवरमल शर्मा,,

चांद रतन घोटिया, विष्णु वाल्मीकि,सुभाष स्वामी,संजय बोहरा,तोलाराम सारस्वत रवाना हुए तथा श्रीडूंगरगढ़ देहात से मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर लखासर, देराजसर से बजरंगलाल शर्मा, आडसर से मंडल अध्यक्ष शिव जोशी,गंगाधर शर्मा, कुचोर से बापेऊ मंडल अध्यक्ष गिरधारीलाल गोदारा,सूडसर से पवन स्वामी,रेवन्त सैन,बाना से श्रवण बाना सहित श्रीडूंगरगढ़ के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता छोटी गाड़ियों एवं बसों के माध्यम से कार्यकर्ता होंगे बीकानेर नामांकन सभा में शामिल ।

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत बीकानेर में लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल की होने वाली विशाल नामांकन सभा को सफ़ल बनाने की तैयारी में लगातार सक्रिय रूप से लगे हुए है

error: Content is protected !!