श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 27 मार्च 2024
बीकानेर लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार साथ-साथ पहुंच गए हैं। भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल और कांग्रेस उम्मीदवार गोविन्दराम मेघवाल दोनों निर्वाचन अधिकारी के ऑफिस में है। जहां अपने-अपने पर्चे दाखिल कर रहे हैं। दरअसल, दोनों को मुहूर्त एक ही समय का मिला था।
अर्जुनराम मेघवाल के साथ मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, सुमित गोदारा, मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित, विधायक सिद्धि कुमारी, अंशुमान सिंह भाटी, विश्वनाथ मेघवाल, ताराचंद सारस्वत, जेठानन्द व्यास सहित कई वरिष्ठ नेता है।
बुधवार कोबीकानेर में नामांकन की लास्ट डेट हैं। ऐसे में दोनों ही प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इस दौरान प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द डोटासरा बीकानेर आ रहे हैं। दोनों प्रमुख नेताओं की एक ही समय में अलग-अलग जगह सभा होगी।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।