Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सेरूणा थाने से अपराध की खबर । फोन करके बाहर बुलाया । अपरहण करके मारपीट की गाड़ी को पहुंचाया नुकसान।थाने में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़  27 मार्च 2024

सेरूणा थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए दानाराम पुत्र मांगीलाल जाति जाट उम्र 30 साल निवासी लिखमीसर उतरादा ने बताया कि होली के दिन में मेरे मोबाइल पर फोन आया कि आप घर से बाहर आओ आपसे कुछ काम है जब मैं घर से बाहर आया तो मेरे घर के बाहर आरजे 07 जीडी 2601 नंबर की गाड़ी ट्रेलर घोड़ा खड़ा था और गाड़ी के पीछे घात लगाए हुए बाबूलाल पुत्र भंवरलाल, रामस्वरूप पुत्र बजरंग लाल, श्रवण कुमार पुत्र पेमाराम, प्रभु राम पुत्र भंवरलाल जाति जाट लिखमीसर उतरदा ने षडयंत्र पूर्वक मुझे गाड़ी में डालकर गांव के बीच मंदिर के पास ले जाकर मेरे साथ मारपीट की मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया जिससे मेरे शरीर पर चोट आई है मैंने फोन करके कालूराम को बुलाया कालूराम मेरी गाड़ी लेकर आया तब आरो क्यों नहीं मेरी गाड़ी को तोड़ दिया और गाड़ी को बहुत नुकसान पहुंचा। सेरूणा थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच आवड़ दान को सौंप दि है

 

error: Content is protected !!