
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।27 दिसम्बर 2020। नये कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन के बीच आज (रविवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकाशवाणी पर प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम मन की बात करेंगे. ये इस कार्यक्रम का 72वां संस्करण होगा और पीएम सुबह 11 बजे देश को संबोधित करेंगे. इस साल के आखिरी मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी किसानों और कृषि कानूनों पर अपनी बात रख सकते हैं.
विरोध में किसान बजाएंगे ताली-थाली
आंदोलनकारी किसान ताली और थाली बजाकर पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम को लेकर विरोध जताएंगे. कुछ किसान संगठनों ने पहले ही कहा था कि वह इस कार्यक्रम का विरोध जताएंगे.
कार्यक्रम में इन मुद्दों पर कर सकते हैं बात
पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के दौरान कृषि कानूनों पर सरकार की ओर से किए गए प्रयासों और उपायों की जानकारी देने के अलावा अपने विचार रख सकते हैं. इस वर्ष भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना महामारी से परेशान रही. ऐसे में वर्ष के इस आखिरी मन की बात कार्यक्रम में कोरोना को लेकर कई चर्चाएं होने की बात कही जा रही है. हालांकि आम जनमानस को कोरोना वैक्सीन का ज्यादा इंतजार है.











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर