Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विधायक सारस्वत के नेतृत्व में आमजन को ट्यूबवेल के रूप में मिली करोड़ों की सौगातें सारस्वत ने निभाया अपना वादा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 9मार्च 2024

श्रीडूंगरगढ़ पिछले दिनों से लगातार आ रही ग्रामीणों की मांगो एवं चुनाव प्रचार के दौरान विधायक ताराचंद सारस्वत द्वारा आमजन को किए गए वादों को देखते हुए सारस्वत ने कई गावों के ट्यूबवेल के प्रस्ताव गत दिनों में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को लिखित पत्र एवं स्वयं वार्तालाप करके अवगत करवाते हुए जल्द करवाने की मांग की थी जिस पर मंत्री ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए कई गावों के ट्यूबवेल स्वीकृत कर दिए है जिनमें पूनरासर,गुंसाइसर बड़ा, मोमासर, आडसर,रीड़ी,सत्तासर,सोनियासार शिवदान सिंह,सोनियासर मिठिया, झंझेऊ, जोधासर आदि गांवों के ट्यूबवेल शामिल है और रीड़ी,धीरदेसर पुरोहितान सहित कई मोटर पंप सेट के कार्य भी शामिल है । इनके अलावा भी कई गांवों के ट्यूबवेल भी जल्द ही सेंक्शन होने वाले है ।

विधायक सारस्वत ने बड़ी सुझ-बुझ दिखाते हुए और अपने वादों को पूरा करते हुए गर्मियों से पहले ही इन ट्यूबवेलों की स्वीकृति करवाकर आमजन के लिए बड़ी सौगात दी है ।क्षेत्र के इन गांवों में पानी की बड़ी समस्या का सामना ग्रामीण काफ़ी सालों से कर रहे थे । अब यहां ट्यूबवेल बनने से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी ।

सारस्वत ने एक्शन मोड़ में अपने वादे पूरे करने तथा क्षेत्र की समस्याओं को बारीकी से मिटाने का पूरा मानस बना लिया है और हर महकमे में विधायक ने विकास कार्यों की शुरुआत करदी हैं। पिछले दिनों में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देते हुए आगामी प्रोजेक्ट बनाने भी शुरू कर दिए है । यह क्षेत्र के लिए बड़ी सुखद खबर है । विधायक सारस्वत के लगातार एक्शन मोड़ में कार्य करने से आमजन में काफ़ी खुशी का माहौल है

error: Content is protected !!