Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ खादी ग्रामोद्योग विकास समिति के पूर्वअध्यक्ष एवं गांधीवादी विचारक भूराराम सेरडिया को दी श्रंद्धाजली ।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 9 मार्च 2024

श्रीडूंगरगढ़ आज ग्रामोद्योग विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं गांधीवादी विचारक स्व. भूराराम सेरडिया की 22 वीं पुण्यतिथि पर 9 मार्च को खादी समिति भवन श्री डूंगरगढ़ में श्रृद्धाजंलि सभा रखी गई । जिसमें दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित कर सेरडिया को श्रृद्धाजंली दी गई । सभा को सम्बोधित करते हुए एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने कहा कि सेरडिया समाज के बहुत बड़े व्यक्तित्व थे, उन्होंने गांधीवादी विचारधारा के साथ लोककल्याण की भावना से रचनात्मक कार्यो में समाज एवं राष्ट्रहित में बड़ा योगदान दिया । ऐसे महान व्यक्तित्व के कार्य एवं निःस्वार्थ सेवाएं हम सब के लिए अनुकरणीय है । खादी समिति के मुख्य ट्रस्टी एवं साहित्यकार श्याम महर्षि ने सेरडिया द्वारा खादी जगत को दी गई सेवाओं को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि आज गांधी की खादी विचारधारा को जीवित रखना चुनोतिपूर्ण हो रहा है । युवाओं को इसे बचाने हेतु आगे आना होगा । खादी समिति के मंत्री ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि इस संस्था के संस्थापक सदस्य सेरडिया जी ने हमेशा निःस्वार्थ भाव से खादी जगत को अपनी सेवाएं दी । गांधी ने देश मे आत्मनिर्भता लाने एवं आमजन को तन ढकने के लिए खादी का आन्दोलन चलाया । जिसे आगे बढ़ाते हुए इस क्षेत्र में सेरडिया जी गांधीवादी विचारधारा के साथ सर्वोदय समाज के विकास हेतु आजीवन संघर्षरत रहे । भाजपा नेता सुभाष पूनियां एवं पूर्व सरपंच लक्ष्मण खिलेरी ने भावी पीढ़ी के लिए सेरडिया जी की संघर्ष एवं त्याग भावना को अनुकरणीय बताया । श्रंद्धाजलि सभा मे नागरिक विकास परिषद के विजयराज सेवग, अणुव्रत समिति के सुभकरण पारीक, मेघवाल समाज परिषद के थानमल भाटी, छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू, व्यापार मण्डल के भगवानाराम महिया, जाट विकास परिषद के रामचन्द्र गिला , होस्टल छात्र यूनियन के अध्यक्ष हरिराम पूनियां, रामचन्द्र गोदारा, भीखराज जाखड़, रामनिवास महिया, हड़मानराम भूंवाल, लिछुराम जाखड़, शंकरलाल कड़वासरा, ओमप्रकाश जाखड़, भंवरलाल जाखड़, ओमप्रकाश बाना, सीताराम गोदारा, श्याम सारण, दीनदयाल जाखड़ सहित युवाओं ने सेरडिया को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रंद्धाजली दी । भूराराम सेरडिया मेमोरियल संस्थान के संस्थापक सुशील सेरडिया ने सभी का आभार प्रकट किया

error: Content is protected !!