श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 8 मार्च 2024
विवाहिता मारपीट से परेशान होकर अपने पीहर लौट आई व पति सहित सास के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। ठूकरियासर निवासी लाली बावरी ने निम्बी जोधन निवासी अपने पति लक्ष्मीनारायण, सास भगवती के खिलाफ मारपीट गाली गलौज परेशान करने , प्रताड़ना के आरोप लगाए। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 2 साल पहले लक्ष्मीनारायण के साथ हुआ। विवाह में माता पिता ने दहेज में सभी गृहस्थी का सामान व गहने दिए। आरोपी आए दिन ताने देते व मारपीट करते। परिजन उसे धीरज रखने की बात कहते और पीड़िता गर्भवती थी तीन चार महीने की तभी आरोपियों ने बीदासर में लाकर गर्भपात करवा दिया और फिर 15,20 दिन बाद फिर आरोपी मारपीट करने लग गए की तुम काली हो तुमारा दर्शन खराब है घर में हम दूसरी शादी कर लेंगे।फिर कुछ दिन पहले आरोपियों ने पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया । पीड़िता अपने पीहर आकार सब आपबीती बताई । पीहर वालो ने आरोपियों को समझाया लेकिन कोई भी हालत में आरोपी मानने को तैयार नहीं है पीड़िता ने श्री डूंगरगढ़ थाने में आरोपी पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई इंद्रलाल करेगे।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर