Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

घर से सोना ,चांदी ,नगदी सहित जेवरात हुवे चोरी। श्रीडूंगरगढ़ थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 15मार्च 2024

अपने घर से जेवरात चोरी का मुकदमा दर्ज करवाते हुए सीताराम पुत्र लक्ष्मीराम पुरोहित उम्र 63 साल निवासी तोलियासर ने बताया कि आज से 15, 20 दिन पूर्व मेरे बड़े लड़के के घर में बेड में रखे जेवरात जिसमें पुत्र वधु के सोने के कान का झूमर ,गले की कंठी, गले का मंगलसूत्र, दो सोने की लॉग जोड़ी, हाथों की सोने की छह चूड़ियां एवं सोने की रखड़ी हाथ का चांदी का कड़ा ₹14000 नगदी सहित बेड में रखे हुए थे। जब पुत्र वधू ने किसी काम के लिए बेड खोला तो बेड में रखा सारा जेवरात और नगदी नहीं मिला पुत्रवधू ने हमें सभी को सूचना की बेड में रखा हुआ सामान नहीं मिल रहा है। जिस दिन सामान चोरी हुआ उसी दिन हमारे घर में शिवलाल जाट निवासी उपनी आया हुआ था और घर पर मेरा पोता था उसको शिवलाल ने तानसेन लाने के लिए भेज दिया और शिवलाल ने सामान चोरी कर लिया और अपने गांव चला गया जब इसकी सूचना हमे मिली तो हमने शिवलाल को फोन किया तब आरोपी ने बताया की आप का सारा सामान घर पर ही मिल जायेगा लेकिन अभी तक नही मिला है । श्रीडूंगरगढ़ थाने में आरोपी शिवलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच एसआई धर्मपाल वर्मा को सौंप दिए हैं।

error: Content is protected !!