Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का मामला,होटल संचालक को तीस हजार रुपए में फर्जी फायर सर्टिफिकेट बना दिया। पढ़े पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 6 मार्च 2024

श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका के कर्मचारियों ने एक होटल संचालक को फर्जी फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट बनाकर दे दिया। इसके बदले उससे तीस हजार रुपए भी लिए। इसी तरह के आरोप लगाते हुए होटल संचालक ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया है।कस्बे के आशीष होटल के संचालक मामराज तर्ड ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी होटल में बार खोलने के लिए फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया था। इसके लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कुंदनमल देथा और लिपिक सूरजभान को आवेदन दिया। इन दोनों ने फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट बनाकर दे दिया। इसके बदले तीस हजार रुपए भी लिए गए। बार के लिए आवेदन करते हुए इस सर्टिफिकेट को आबकारी विभाग को भेजा तो पता चला कि ये फर्जी है। आबकारी विभाग ने ही मामराज तर्ड को बताया कि सर्टिफिकेट फर्जी पेश किया गया है। इस पर मामराज ने पालिका के अधिशासी अधिकारी व लिपिक के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करा दिया। आरोप है कि संबंधित कर्मचारी से सर्टिफिकेट फर्जी होने की बात कही गई तो उसे धमकाया गया। अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। इससे आबकारी विभाग से फर्जी सर्टिफिकेट लेकर फायर सेफ्टी अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी। आरोप साबित होने पर कार्रवाई होगी।

 

error: Content is protected !!