श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 6 मार्च 2024
श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका के कर्मचारियों ने एक होटल संचालक को फर्जी फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट बनाकर दे दिया। इसके बदले उससे तीस हजार रुपए भी लिए। इसी तरह के आरोप लगाते हुए होटल संचालक ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया है।कस्बे के आशीष होटल के संचालक मामराज तर्ड ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी होटल में बार खोलने के लिए फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया था। इसके लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कुंदनमल देथा और लिपिक सूरजभान को आवेदन दिया। इन दोनों ने फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट बनाकर दे दिया। इसके बदले तीस हजार रुपए भी लिए गए। बार के लिए आवेदन करते हुए इस सर्टिफिकेट को आबकारी विभाग को भेजा तो पता चला कि ये फर्जी है। आबकारी विभाग ने ही मामराज तर्ड को बताया कि सर्टिफिकेट फर्जी पेश किया गया है। इस पर मामराज ने पालिका के अधिशासी अधिकारी व लिपिक के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करा दिया। आरोप है कि संबंधित कर्मचारी से सर्टिफिकेट फर्जी होने की बात कही गई तो उसे धमकाया गया। अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। इससे आबकारी विभाग से फर्जी सर्टिफिकेट लेकर फायर सेफ्टी अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी। आरोप साबित होने पर कार्रवाई होगी।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर