
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।25 दिसम्बर2020। : पंचांग का हिंदू धर्म में शुभ व अशुभ देखने के लिए विशेष महत्व होता है. पंचाम के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, शुभ तिथि, नक्षत्र, व्रतोत्सव, राहुकाल, दिशाशूल और आज शुभ चौघड़िये आदि की जानकारी देते हैं. तो ऐसे में आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल…
शुभ तिथि एकादशी नन्दा संज्ञक तिथि अंत रात्रि 1 बजकर 55 मिनट तक तत्पश्चात द्वादशी तिथि रहेगी. एकादशी तिथि में विवाह आदि मांगलिक, यज्ञोपवीत, गृह आरम्भ, प्रवेश, देव कार्य आदि कार्य शुभ व सिद्ध होते हैं
. शुभ नक्षत्र-अश्विनी “क्षिप्र ” संज्ञक नक्षत्र प्रातः 7 बजकर 36 मिनट तक तत्पश्चात भरणी नक्षत्र रहेगा. अश्विनी नक्षत्र मे विवाह, यात्रा, विद्या इत्यादि कार्य सिद्ध होते हैं. अश्विनी नक्षत्र मे जन्म लेने वाला जातक धनी, सरल स्वाभाव वाला, साहसी, प्रसिद्ध, सुन्दर, धनवान, बुद्धिमान होता है. अश्विनी नक्षत्र गण्डान्त मूल संज्ञक नक्षत्र है अतः इस नक्षत्र में जन्मे जातको को मूल शांति करवा लेनी चाहिये.
चन्द्रमा – सम्पूर्ण दिन मेष राशि में संचार करेगा.
व्रतोत्सव – मोक्षदा एकादशी व्रत सबका, गीता जयंती
राहुकाल – प्रातः 10.30 बजे से 12 बजे तक
दिशाशूल – शुक्रवार को पश्चिम दिशा मे दिशाशूल रहता है. यात्रा को सफल बनाने लिए घर से जौ खा कर निकले.
आज के शुभ चौघड़िये – सूर्योदय से पूर्वाह्न 11.09 तक लाभ ,अमृत का, दोपहर 12.27 मिनट से 1.44 तक शुभ का ,सायं 4.19 से सूर्यास्त तक चर का चौघड़िया











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर