Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

अखिल सारस्वत कुंडीया अग्रणी महासमिति के बैनर तले समाज ने उपखण्ड अधिकारी के मार्फ़त जिला कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।24 दिसम्बर2020।
अखिल सारस्वत कुंडीया अग्रणी महासमिति के बैनर तले समाज ने उपखण्ड अधिकारी के मार्फ़त जिला कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन समाज के भवन को तोड़ने पर गहरी निन्दा जताते हुए प्रशाशन पर दिखाया आक्रोश, अगर समय रहते न्याय नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।

इस दौरान ज्ञापन देने पहुंचे शिष्टमंडल में
काशीराम तावनियाँ,शंकरलाल मोट , हड़मान मोट, गोपाल तावनियाँ , घनश्याम तावनियाँ रिड़ी,गणेशराम कायल, रमेश कायल,गोविन्द भारद्वाज,राकेश सारस्वत, भवानी प्रकाश,रामनिवास तावनियाँ, मुकनाराम मोट,कानाराम जैतासर,नरपत माली,राहुल तवानीया, मनोज जाखड़, बाबूलाल नाई, शिव स्वामी, हेमदास स्वामी,ओमप्रकाश स्वामी, ओम तावनियाँ,श्रवण तावनियाँ आदि शामिल रहे ।

error: Content is protected !!